फिल्मकार संजय गुप्ता ने गोवा में सर्वोत्तम छुट्टियां बताईं। यहां उन्होंने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि वह तकनीक से संबंधित हर चीज से दूर रहें। खास बात यह कि छुट्टियों के दौरान संजय मोबाइल फोन, टीवी, इंटरनेट और साथ ही साथ समाचारपत्र भी उनकी नजर से दूर रहे।
निर्देशक ने छुट्टियों के बाद काम पर लौटने की घोषणा करने के लिए ट्विटर को चुना।
गुप्ता ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, "गोवा में मोबाइल फोन, टीवी, इंटरनेट और अखबार के बिना तीन सप्ताह बिताए। सर्वोत्तम छुट्टियां। अब लौट आया हूं।"
इस फिल्मकार को 'शूटआउट एट वडाला', 'वुडस्टॉक विला' और 'शूटआउट एट लोखंडवाला' सरीखी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
Monday, January 13, 2014 14:52 IST