जब सुपरस्टार शाहरुख खान को काम पर जाने या घर पर रहते हुए एक प्याली चाय और कॉफी में से किसी एक को चुनना हो तो वह कॉफी की प्याली ही चुनते हैं। दिल्ली में पले-बढ़े और पढ़े-लिखे शाहरुख खान दुबई में एक पुरस्कार समारोह में शामिल होने के बाद शनिवार को स्वदेश लौटे।
किंग खान ने शनिवार को आते ही माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, "मैं लौट आया हूं..शूटिंग में तीन घंटे बाकी हैं। सीधे शूटिंग पर जाऊं या पहले घर जाऊं? निर्णय, निर्णय..चलो घर चलें। कॉफी जीत गई।"
शाहरुख इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म का निर्देशन फराह खान कर रही हैं।
Monday, January 13, 2014 14:55 IST