कहा जा रहा हैं कि यह फ़िल्म सुजीत की तरफ से जॉन के लिए शादी का तौफा में दी गई इस फ़िल्म की कहानी है। 'गुलाब गैंग' के निर्देशक सौमिक सेन ने लिखी है। वहीं निर्देशक जॉन के साथ-साथ इस फ़िल्म में आयुष्मान को भी लेना चाहते है।
सुजीत कहते हैं, "मैं फुटबाल पर फ़िल्म बनाने के बारे में कब से अब तक सोच रहा था, और ये तो सभी जानते ही हैं कि जॉन खेल से कितना प्रेम करते है। इसीलिए मैंने इस फ़िल्म के लिए उन्हें प्रस्ताव दिया।
इस फ़िल्म की कहानी 1911 के उस वास्तविक जीवन के टूर्नामेंट पर आधारित है। जिसमें एक एशियाई फुटबॉल टीम, दूसरी पूर्वी यॉर्कशायर रेजीमेंट को आइएफए (भारतीय फुटबॉल एसोसिएशन) जीतने के लिए हरा देती है। सुजीत ने इस फ़िल्म में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत को मनोरंजक तरीके से दिखाने पर बल दिया है। वह यह भी कहते हैं कि इसी शानदार जीत के बाद, मोहन बागान टीम का गठन किया गया था।
वह आगे कहते हैं कि जॉन इसमें शिव दास भादुड़ी का रोल निभाएंगे। फ़िल्म में एक पशु चिकित्सक भी फुटबॉलर का किरदार निभा रहे है। फिल्म पश्चिम बंगाल और दिल्ली में शूट की जाएगी, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग तभी शुरू होगी जब वे अमिताभ बच्चन वाली फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगे। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है।