सपा सरकार द्वारा आयोजित सैफई महोत्सव विवाद का मुद्दा बना हुआ है। जिसमें सलमान, माधुरी, आलिया भट्ट और मल्लिका शेरावत समेत कई बड़े बॉलीवुड कलाकारों ने भी हिस्सा लिया था। लेकिन मुजफ्फरनगर में घटी घटना के चलते इस पर अनुचित होने का आरोप लग रहा है। लेकिन अब इस बारे में बॉलीवुड के किंग खान ने भी अपनी रखते हुए कहा हैं कि मैं भी एक परफॉर्मर हूँ और कभी-कभी मैंने भी ऐसी जगह परफॉर्म किया हैं जहाँ के बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं थी। हो सकता हैं कि उनके साथ भी ऐसा ही हुआ हो।
इस मामले पर अपनी टिपण्णी देते हुए शाहरुख ने कहा हैं कि उन्होंने जो कुछ भी किया हैं वह पूरी तरह से उनका अपना फैसला था। मुझे नहीं लगता कि मैं इस पर कोई टिप्पणी कर सकता हूँ। वह आगे कहते हैं, मुझे लगता हैं कि बॉलीवुड कभी-कभी अनुचित कदम उठा लेता है, और अपनी बारी आए बिना टिप्पणी कर देता है।
वह आगे कहते है कि मैं बस दो बातें कहूंगा, मैं नैतिकता वाला स्टैंड लेकर उन वजहों पर कमेंट नहीं करूंगा जिनके चलते मेरे साथियों ने वहां परफॉर्म किया। मुझे लगता है कि यह बिल्कुल ठीक नहीं है। हमें ब्यौरे नहीं पता कि उन्होंने यह क्यों किया, या उन्हें क्यों करना चाहिए था । मैं नैतिकता वाला स्टैंड नहीं ले सकता।'
Monday, January 13, 2014 15:02 IST