दक्षिणी फिल्मों के अभिनेता सुमन तलवार इस बात से बेहद खुश हैं कि उनका नाम फ़िल्म 'गब्बर' के लिए अक्षय कुमार ने निर्देशक को बताया था। जो उनकी बॉलीवुड में पहली फ़िल्म होगी।
सुमन कहते है, "मुझे 'शिवाजी' में काम करने के बाद कुछ बॉलीवुड फिल्मों के प्रस्ताव मिले है I लेकिन मुझे उनमें से किसी ने भी उतना आकर्षित नहीं किया जितना कि 'गब्बर' ने।जब मुझे पता चला कि अक्षय कुमार ने ही मेरा नाम निर्देशकों को सुझाया हैं तो मैं बहुत भावुक और खुश था।
क्रिश द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'गब्बर' तमिल फिल्म 'रमन्ना' का हिंदी रीमेक है। जिसमें अक्षय कुमार महतवपीरन भूमिका निभा रहे है। वहीं अक्षय के अलावा फ़िल्म में श्रुति हासन और करीना कपूर भी होंगी। सुमन को भी इस फ़िल्म से बहुत उम्मीदें है।
सुमन इस बारे में अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहते है, "हर एक दिन ऐसा नहीं होता कि आपको बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने का मौका मिलता है। मुझे आशा हैं कि 'गब्बर' मेरी इस इंडस्ट्री में छाप छोड़ने में मदद करेगी। मैं इसे अपने करियर के एक टर्निंग पॉइंट की तरह आशा कर रहा हूँ।
54 वर्षीय सुमन को दक्षिणी फिल्मों में 'अन्नमयया', 'कुरुवी' और 'बिंदास' जैसी फ़िल्म ऑन के लिए जाना जाता है।
Monday, January 13, 2014 15:03 IST