माधुरी, नसीरुद्दीन शाह, अरशद वारसी और हुमा के अभिनय वाली फ़िल्म 'डेढ़ इश्किया' का जादू ना सिर्फ दर्शकों पर छाया है। बल्कि फ़िल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े फ़िल्मी दिग्गज भी इससे अछूते नहीं है। यहाँ तक कि किंग खान शाहरुख भी फ़िल्म देखने के लिए बहुत बेचैन है।
शाहरुख़ ने रविवार को ट्वीट किया हैं, "डेढ़ इश्किया' के बारे में इतनी सारी मजेदार बाते सुनकर, आज नसीर भाई और खूबसूरत माधुरी दीक्षित को एक साथ देखना, मन कर रहा हैं कि अभी देख लूँ।
माधुरी और शाहरुख भी एक साथ 'अंजाम', 'दिल तो पागल है', 'कोयला' और देवदास जैसी फिल्मों में काम कर चुके है।
Monday, January 13, 2014 15:04 IST