सलमान खान को पर्दे पर और वास्तविक जीवन में, दोनों ही जगह हीरो मानने वाली डेजी शाह को इस बात का बहुत बड़ा मलाल हैं कि उन्होंने इस से पहले फ़िल्म 'बॉडीगार्ड' का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। लेकिन अब वह उनके साथ 'जय हो' में काम कर के बेहद खुश है।
डेजी कहती है, "मुझे केवल एक बात का अफसोस है कि मैंने बॉडीगार्ड में सलमान के साथ अभिनय करने से मना कर दिया। मेरा ऐसा मानना है कि आप चाहे सलमान के साथ काम करें, चाहे न करें, आपकी जिन्दगी में सलमान की मौजूदगी ही पर्याप्त है। इस नजरिये से मैं महसूस करतीं हूं कि मैंने उन्हें खो दिया। मैं उन्हें एक हीरो के रूप में देखती हूं अपने वास्तविक जीवन में भी और पर्दे पर भी..। मैं उनकी दीवानी हूं , मै उनकी आने वाली फिल्म (जय हो) में उनके साथ रोमांस कर रही हूं। "
'जय हो' से पहले भी 'बॉडीगार्ड' फ़िल्म के लिए डेजी को फ़िल्म के लिए प्रस्ताव दिया गया था, जिसमें उन्हें जो किरदार मिल रहा था वह करीना कपूर की सहेली वाला किरदार था जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया था।
इस बारे में डेजी कहती है, "मुझे जिस भूमिका का प्रस्ताव मिला था उससे मैं संतुष्ट नहीं थी। उस समय मैं दक्षिण की एक फिल्म में अभिनय कर रही थी और उसमें तारीख भी एक समस्या थी। मैं उस प्रोजेक्ट को रोक नहीं सकती थी और मुझे एक ही बिन्दु पर केन्द्रित होना था लिहाजा मैने दक्षिण की फिल्म में अभिनय करने का फैसला किया। "
Monday, January 13, 2014 15:05 IST