अभिनेत्री-फिल्म निर्माता मलाइका अरोड़ा खान कहती हैं कि फिल्म कलाकारों की जिंदगी में गोपनीयता नहीं होती। वे जिस प्रसिद्धि का आनंद उठाते हैं, यह उसी की कीमत है। वे कलाकारों को सुझाव देती हैं कि अगर इससे नहीं निपट सकते तो यह पेशा छोड़ दें। मलाइका ने आईएएनएस को बताया, "इस पेशे के साथ यह चलता है। आपसे आपकी गोपनीयता लूट ली जाती है, लेकिन यह आपकी मेहनत की कीमत है। यह बहुत (मीडिया) कुछ पश्चिम जैसा है। मीडिया जैसे अब बिल्कुल आपसे भिड़ी रहती है वैसी पहले कभी नहीं थी। यह आपके काम का हिस्सा है। अगर आप इससे नहीं निपट सकते तो इस पेशे में मत रहिए।"
हालांकि, उनके अभिनेता-फिल्मकार पति अरबाज खान मीडिया को थोड़ा अलग तरह से लेते हैं। मुंबई हवाईअड्डे पर हाल में कुछ फोटो पत्रकारों ने अरबाज और उनके परिजनों की तस्वीरें ली। लेकिन अरबाज फोटो पत्रकारों से उनकी तस्वीरें न लेने के लिए कहते समय जरा भी उत्तेजित नहीं दिखे।
Monday, January 13, 2014 15:07 IST