टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस-साथ 7' में सुपरस्टार सलमान खान के आमिर खान अभिनीत 'धूम 3' का प्रचार करने के बाद लगता है कि अब ऐसा करने की बारी आमिर की है। सलमान की आगामी फिल्म 'जय हो' है। हालांकि, आमिर ने अपनी मारधाड़-रोमांच से परिपूर्ण फिल्म 'धूम 3' के टीवी पर प्रचार से स्वयं को दूर रखा, लेकिन सलमान ने अपने शो के दौरान उनकी फिल्म प्रचार के लिए 'धूम 3' की टोपी पहनी।
आमिर ने रविवार को इस बारे में संकेत करने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को चुना और लिखा, "जय हो' आने में 12 दिन बाकी।"
इन दोनों अभिनेताओं ने वर्ष 1994 में फिल्म अंदाज अपना-अपना में साथ काम किया था।
Monday, January 13, 2014 15:09 IST