हाल में दुबई में 16वें उजाला एशियानेट फिल्म अवार्ड्स में दक्षिण भारतीय अभिनेता मोहनलाल और ममूटी संग प्रस्तुति देने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा कि वह उन लोगों से मिले प्यार से द्रवित हो गए। इस अभिनेता ने इन दो सितारों के साथ महूसस किए जज्बातों को साझा करने के लिए ट्विटर को चुना।
किंग खान ने शनिवार को माइक्रोब्लॉगिग वेबसाइट पर लिखा, "ममूटी और मोहनलाल सर ने बहुत प्यार दिया। जिन कलाकारों ने मुझे एक अभिनेता बनने के लिए प्रेरित किया, उनसे इतनी विनम्रता पाकर ऐसा लगा जैसे भावुक हो रहा हूं।"
उन्होंने कहा, "मुंबई लौटकर जिंदगी की सारी दिक्कतें छोटी लगीं। आज रात मुझे एक अभिनेता होने पर बहुत गर्व हुआ। इतना अधिक प्यार देने के लिए अल्लाह और आप सभी का शुक्रिया।"
शाहरुख फिलहाल फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण और सोनू सूद भी हैं।
Monday, January 13, 2014 15:11 IST