हाल में 'इंडियाज गॉट टैलेंट 5' के निर्णायक मंडल में दिख रहीं अभिनेत्री-फिल्म निर्माता मलाइका अरोड़ा खान कहती हैं कि वह क्या कर रही हैं, इसके बारे में बहुत नकचढ़ी हैं। मलाइका ने आईएएनएस को बताया, "कुछ नहीं चल रहा है, इसका हिस्सा होने लायक कुछ भी नहीं है। अगर कुछ दिलचस्प हुआ तो मैं यकीनन इसे करूंगी। मैं वह शख्स नहीं हूं जिन्हें नीरस होना पसंद हो। मैं, क्या कर रही हूं इसको लेकर बेहद नकचढ़ी हूं।"
रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' का पांचवां सत्र शनिवार को प्रसारित हुआ। इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में मलाइका ने अभिनेत्री किरण खेर और फिल्मकार करण जौहर का साथ दिया।
Monday, January 13, 2014 15:12 IST