दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह बुधवार को दुबई में पाकिस्तानी फिल्म 'जिंदा भाग' के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) प्रीमियर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। उन्होंने इस फिल्म में एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई है। 'जिंदा भाग' के सह-निर्देशक फरजाद नबी ने आईएएनएस को बताया कि फिल्म प्रीमियर के मौके पर 63 वर्षीय अभिनेता के फिल्म की प्रमुख महिला नायिका आमना इलियास के साथ मौजूद रहने की संभावना है।
इस फिल्म का अबू धाबी फिल्म फेस्टिवल 2013 में प्रीमियर हो चुका है। यह देश में गुरुवार को प्रदíशत हो रही है।
हालांकि, इसके सह-निर्देशक नबी और मीनू गौर इस आयोजन में शामिल नहीं हो पाएंगे।
'जिंदा भाग' अपनी जिंदगी की हकीकत से भागने की कोशिश करने वाले तीन युवा आदमियों की कहानी है। फिल्म में खुर्रम पतरस, सलमान अहमद और जोहैब असघर हैं।
इन कलाकारों ने फिल्म में अपनी भूमिकाएं निभाने के लिए नसीरुद्दीन से प्रशिक्षण लिया।
यह फिल्म विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में एकेडमी अवार्ड्स 2014 के लिए भी गई थी, लेकिन ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई।
Tuesday, January 14, 2014 14:30 IST