शरीर को फिट बनाए रखना आसां नहीं है। अभिनेता सोनू सूद भी इन दिनों इसी कशमकश में हैं। उनका शरीर सुगठित बना रहे, इसके लिए वह जूझते दिख रहे हैं। 40 वर्षीय सूद ने रात के खाने में बिना नमक के उबले अंडे लेने के बारे में अपने विचारों को साझा किया।
उन्होंने रविवार रात माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, "सुबह से मारधाड़ वाले दृश्य और नृत्य के बाद उबले अंडे खा रहा हूं, वह भी बिना नमक। काश मैं सब कुछ खा सकता..लेकिन नहीं खा सकता।"
सोनू फिलहाल फराह खान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और बोमन ईरानी सरीखे कलाकार हैं।
Tuesday, January 14, 2014 14:34 IST