सनी और बॉबी देओल के चेचेरे भाई और धर्मेन्द्र के भतीजे यानी अभय देओल ने अब अपनी एक ख़ास इच्छा जाहिर की है और वो ये कि वह अपने ताऊ यानी धर्मेंद्र की फिल्मों का रीमेक बनाना चाहते है।
वह कहते है, "मेरे ताऊ की बहुत सी फ़िल्में है, जिनका मैं मौका मिलते ही रीमेक बनाना चाहूंगा। उनकी कुछ फ़िल्में जैसे ' चुपके चुपके', 'बंदिनी' और 'सत्यकाम' मेरे दिमाग में है।
हालाँकि अब तक उन्हें देओल परिवार से थोडा अलग ही समझा जाता रहा है। लेकिन अब अभय ने भी इसके बारे में भी उन्होंने अपना जवाब दिया है।
अभय कहते है, "मुझे बहुत बुरा लगता हैं जब लोग कहते हैं कि आप अपने परिवार से अलग हो। मैं उन्हें बताना चाहता हूँ कि मेरे लिए मेरा परिवार और इंडस्ट्री दोनों भी बराबर है। हर एक अभिनेता वही कर रहा हैं जैसी उनकी छवि है। मैं भी अपने परिवार के जैसे ही भावुक और शर्मीला हूँ।
अभय इन दिनों अपनी आगामी 31 जनवरी को रिलीज हो रही फ़िल्म वन बाय टू' के कार्यों में व्यस्त है। इस फ़िल्म का निर्देशन देविका भगत ने किया है, और इस फ़िल्म की खास बात ये हैं कि इसमें अभय की गर्लफ्रेंड प्रीती देसाई ने भी काम किया है।
Wednesday, January 15, 2014 15:10 IST