भले ही 'डेढ़ इश्किया' ने फ़िल्म समीक्षा में काफी वाहवाही लूटी हो और 'यारियां' इस मामले में पीछे रह गई हो। लेकिन कमाई के मामले में इसका सब उल्टा ही हो रहा है। यानी 'यारियां' कमाई के मामले में 'डेढ़ इश्किया' से आगे निकल गई है।
एक दिन रिलीज हुई दोनों फिल्मों में से जहाँ 'डेढ़ इश्किया' अच्छी समीक्षा के बावजूद सिर्फ 10 करोड़ का व्यापार ही कर पाई है, वहीं 'यारियां' ने 19 करोड़ का व्यापार कर लिया है।
यानी देखा जाए तो दिव्या खोसला की युवा कास्ट हमारे मंझे हुए कलाकारों को पीछे छोड़कर आगे निकलने में कामयाब रही है। जबकि अगर देखा जाए तो अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फ़िल्म 'डेढ़ इश्किया' एक अच्छी पटकथा और निर्देशित फ़िल्म है।
इस बारे में व्यापार विश्लेषक अतुल मोहन का कहना है, "एक युवाओं के लिए हैं और दूसरी परिपक्व दर्शकों के लिए। 'यारियां' ने अपनी शुरुआत के साथ ही दर्शकों को काफी आकर्षित किया है, जिसके लिए इसके सफल संगीत को धन्यवाद है। यही नहीं इसके सेटेलाइट अधिका रों को काफी तवज्जों मिली है।
वहीं अगर दूसरी तरफ 'डेढ़ इश्किया' की बात की जाए तो इसने बहा धीमी शुरुआत की है लेकिन इसने धीरे-धीरे बढ़ोतरी की है। और इसकी भी धीरे-धीरे अच्छा व्यापार करने की उम्मीद लगाईं जा रही है।
Wednesday, January 15, 2014 15:13 IST