भ्रष्टाचार हमारी संस्कृति बन गया है: सलमान खान

Wednesday, January 15, 2014 15:16 IST
By Santa Banta News Network
आजकल सलमान खान राजनीतिक पार्टियों से तो कुछ खफा हैं ही साथ ही उनके केस के नतीजे से भी वह परेशान है पेश हैं उनका एक साक्षात्कार जिसमें उनसे उनकी आगामी फ़िल्म, राजनीति को लेकर काफी बातचीत की गई।

आप 'आम आदमी पार्टी' के खिलाफ बोल रहे है, लेकिन सच तो ये हैं कि उसने आपकी फ़िल्म को लोकप्रियता दिलाने में मदद की है?
सलमान खान: नहीं, यह फिल्मों की सहायता की बात नहीं है, हम किसी भी राजनीतिक पार्टी की तरफदारी नहीं करने जा रहे है। अरविन्द केजरीवाल को अभी अपने आप को साबित करना है। उन्हें हमारा विश्वास कमाना होगा। मीडिया ने अपनी प्रतिष्ठा​ बनाई है​, लेकिन अगर आप उसे एक तरफ़ा अहमियत देना शुरू कर देंगे तो क्या वे अपना काम ठीक से कर पाएंगे? जैसे कि हम अभिनेता हैं और हम वर्षों से मीडिया के ऐसे रूप का सामना कर रहे है, और हम अभी भी इसे संभालने में असमर्थ है।

​​इस अंधेरे राजनीतिक परिदृश्य में, वह हमें कुछ आशा नहीं दे रही है?
सलमान खान: क्या होता हैं अगर वह नहीं दे पाते हैं तो? हमें उन्हें एक अच्छा मौका देने की जरूरत है। सोचों कि वह कहते है कि वह राजनीति में शामिल नहीं होना चाहते, और फिर उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के साथ हाथ नहीं मिलाना चाहते। लेकिन उन्होंने इसके बाद इसके उल्टा ही किया। अब मैं मुंबई के लिए अच्छी भावनाए रखता हूँ, लेकिन क्या वह इसे अच्छे से चलाने में कामयाब रहेंगे। भ्रष्टाचार हर जगह फैला है, लेकिन इसके लिए थोडा सा ही स्वागत बहुत है। चलिए इसके साथ एक आयोग की तरह ही व्यवहार करें, क्योंकि इनमें से ज्यादातर लोग ऐसी रकम तनख्वाह के रूप में लेते है।

भ्रष्टाचार केवल निचले स्तर पर मौजूद नहीं है, यह बड़े पदों पर भी बहुत प्रचलित है, बल्कि जितनी बड़ा पद हैं भ्रस्टाचार भी उतना ही ज्यादा है?
सलमान खान: बिलकुल सही, यह हमारी संस्कृति बन गई है। लोग अलग-अलग तरीकों से धन कमा रहे हैं। और वो बच भी जाते हैं, लेकिन मुझे उनसे उम्मीद है कि वह जरुर कुछ अच्छा करेंगे। मुझे भी यह लगता है कि एक मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें एक अपना घर चाहिए। यह किसी विशेष पार्टी के बारे में नहीं है। जारी किया है जो लोग सफलता हांसिल करने के लिए अच्छा कर रहे हैं। यह किसी एक पार्टी के बारे में नहीं हैं, वह लोग जो अच्छा काम कर रहे है, उन्हें अच्छी शर्तों पर काम जारी रखना चाहिए।

यह तो आपको मानना ही पड़ेगा कि ऐसे बहुत कम लोग है....
​सलमान खान: हाँ मैं यह मानता हूँ कि इनमें से भी कुछ हैं जो ऐसे विवादों में फंसे हैं क्योंकि के साधारण और ईमानदार है।

आपकी नई फ़िल्म 'जय हो' आपकी बाकी मसाला फिल्मों की तुलना में ज्यादा जिम्मेदार लग रही है....
सलमान खान: यह भी एक मसाला फ़िल्म है यार। यह एक अच्छाई का सन्देश देने वाली फ़िल्म है। मुझे गुस्सा आ रहा है, निराशा हो रही है, और चिढ़न हो रही है, मेरे सिर में दर्द हो रहा है, और ये सब सिर्फ इस तुलना की वजह से है। यह एक आम आदमी और एक अच्छे-बुरे राजनेताओं की फ़िल्म है।

इस सम्बंध में अनगिनत फ़िल्में बनी हुई है....
सलमान खान: हँसते हुए कहते है, उन हज़ारों में से यह एक कहानी भी ब्ल...ई रीमेक है। मैं तो इस फ़िल्म से इसीलिए जुड़ा था। और अब मैं अपने दिल से बोल रहा हूँ। यह हमेशा गलत तरीके से राजनीति चलाएंगे और तब मैं एक बड़ी मुसीबत में फंसने जा रहा हूँगा। लेकिन मैं इसकी परवाह नहीं करता। हम भारतीयों की समस्या यह है कि हम हमेशा पीछे खड़े रह जाते हैं और कोई और इसका फायदा उठा जाता है।

मुद्दे को बदलते हुए...आप इंडस्ट्री में कुछ लड़कियों के लिए जो इस क्षेत्र में आना चाहती हैं उनके लिए गॉडफॉदर का किरदार निभा रहे है....
सलमान खान: यह सच नहीं है, मैं बहुत सी अभिनेत्रियों महत्व नहीं देता फिर भले ही वो मेरी दोस्त क्यों ना हो। मैं उन सभी को प्रोत्साहित करता हूँ जिनमें प्रतिभा है और जो मेरी अगली फिल्मों के लिए फिट हैं। मैं उन लड़कियों को पसंद करता हूँ जो मेहनती है और अच्छे से अच्छा काम करने के लिए दृढ है।

आपके दोस्त संजय दत्त का अब जेल से बाहर आना जाना चल रहा है....
हाँ, उन्हें अपना खुद का ख्याल रखना चाहिए जब वह बहार से आते हैं। भगवान ना करे कि अगर मुझे ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता तो हम इसे वकीलों के द्वारा लड़ते नेताओं के द्वारा नहीं। हम हमारे साथ अच्छे-से-अच्छे वकीलों की टीम रखते है। मैं किसी भी नेता से कोई सहायता नहीं लेता। और अगर फैसला मेरे हक़ से बाहर होता हैं तो मैं अंदर जाउंगा। अगर कुछ बुरा हुआ हैं तो मैंने इसे मानसिक तौर पर कुछ वर्षों तक दूर ही रखा है, और मैं रजीतिज्ञों की तरफ से इस बात से चिपकने नहीं जा रहा हूँ कि अगर वो मुझे पूछते हैं कि क्या चल रहा हैं केस का... मैं ऐसे लडूंगा, क्योंकि मुझे पश्चतचाप नहीं है। मैं इस से तंग आ गया हूँ। और मेरे बारे में आप चिंता मत कीजिये मैं बाहर आउंगा।
'भक्षक' उन पत्रकारों को मेरा ट्रिब्यूट है जो सब कुछ बलिदान कर देते हैं: भूमि पेडनेकर!

युवा बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, जो वर्तमान में भक्षक में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सभी और से मिलने वाली सराहना और प्यार का आनंद ले

Friday, March 08, 2024
बॉडी शेमिंग पर विद्या बालन ने लोगों को ऐसे लिया आड़े-हाथ, इन्टरव्यू में कही ये बात!

इस समय बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा विद्या बालन अपनी आगामी फिल्म 'शेरनी' को लेकर काफी सुर्ख़ियों में चल रही हैं| हाल ही...

Saturday, June 12, 2021
'मैंने अब तक अपने करियर में सबसे कठिन भूमिका निभाई है': नेल पॉलिश पर मानव कौल

ZEE5 की आगामी फिल्म नेल पॉलिश के जबसे फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर जारी हुए हैं तब से यह शहर में चर्चा में रही है। कोर्ट रूम ड्रामा में रहस्य...

Tuesday, December 22, 2020
ZEE5 के ब्लैक विडोज़ पर स्वस्तिका मुखर्जी, 'उम्मीद है शो दर्शकों द्वारा पसंद किया जायेगा'

ZEE5 की बहुप्रतीक्षित शो ब्लैक विडो अपनी रिलीज़ के करीब है। यह शो फिनिश सीरीज़ का आधिकारिक रूपांतरण है और इसमें मोना सिंह, शरद केलकर...

Friday, December 18, 2020
'संजय दत्त दिल से अभी भी बच्चे हैं': तोरबाज़ अभिनेता राज सिंह अरोड़ा

तोरबाज़ में एक क्रिकेट कोच का किरदार निभाने वाले अभिनेता राज सिंह अरोरा का कहना है कि अभिनेता संजय दत्तजी अभी भी दिल से से बच्चे है। इस...

Wednesday, December 16, 2020
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT