इमरान हाशमी के चार साल के बेटे अयान को जांच के बाद केंसर की पहले चरण की पुष्टि हुई है।
इस बारे में जब महेश भट्ट से बात की गई तो अपने पड़-भतीजे के बारे में कहा, "मुझे सोमवार को लगभग 12.30 के आस पास इमरान का फोन आया। उन्होंने मुझे कुछ ऐसे बुरे शब्द बोले, और यह एक ऐसी कॉल थी जिसने मुझे गमगीन कर दिया और मुझे तसल्ली नहीं मिल रही थी। वह हिंदुजा अस्पताल से फोन कर रहे थे जहाँ उनके चार साल के बेटे अयान को केंसर की पुष्टि हुई। अयान को किडनी में ट्यूमर बताया गया जो काफी घातक था। इसके बाद डॉक्टर ने तुरंत सर्जिकल इंटरवेंशन के लिए कहा, जिसका मतलब संभवतः कीमोथेरेपी से है। अब आगे क्या होता हैं ये तो भविष्य में ही पता चलेगा।
Wednesday, January 15, 2014 15:20 IST