'डेढ़ इश्किया' की रिलीज के एक लगभग एक हफ्ते के बाद सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म के लिए नजरे टेढ़ी कर ली है। बोर्ड ने फ़िल्म में अरशद वारसी के चकले में जाने वाले दृश्य पर सवालिया निशान लगाते हुए इसे शो कॉज़ नोटिस भेज दिया था। जिसके बाद फ़िल्म में से अरशद के इस दृश्य को मुंबई में तो हटा दिया गया हैं लेकिन अभी बाकी शहरों में ऐसा नहीं हो सका हैं और इसके लिए अपील कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, "सेंसर बोर्ड ने तो फिल्म रिलीज से पहले ही अरशद वारसी के चकले में जाने के दृश्य को हटाने के आदेश दिए थे, लेकिन फिल्म ने बोर्ड के आदेश को अमान्य किया। जब बोर्ड के किसी सदस्य ने फिल्म प्रीमियर के दौरान देखा कि वो सीन फिल्म से हटाया नहीं गया है तो इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक ने फिल्म के निर्देशक के साथ ये फिल्म देखी और निर्माता से उस दृश्य को हटाने की बात कही। "
इस बारे में फिल्म से जुड़े एक सूत्र का कहना हैं कि ऐसा कुछ तकनीकी कारणों से हुआ। लेकिन बाद में टीम ने अपनी गलती मानी और फिल्म से उस सीन को हटाने के लिए तैयार हो गए।
Thursday, January 16, 2014 14:44 IST