स्वर कोकिला लता मंगेशकर को 27 जनवरी को श्रेष्ठ भारत दिवस समारोह में उनके गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' की स्वर्ण जयंती के मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। एक बयान में कहा गया कि यहां श्रेष्ठ भारत दिवस के मौके पर कई हस्तियों और राष्ट्रीय हस्तियों एवं एक लाख से अधिक लोगों के लता मंगेशकर संग गीत गाने की संभावना है।
स्वर कोकिला ने 27 जनवरी, 1963 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की मौजूदगी में उन वीर शहीदों की याद में यह गीत गाया था जिन्होंने देश रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।
यह आयोजन मुंबई के महालक्ष्मी स्थित रेसकॉर्स में होगा।
इस आयोजन में 100 से अधिक परमवीर चक्र, महा वीर चक्र और अन्य वीरता पुरस्कारों से सम्मानित लोगों और उनके परिवारों को सम्मानित किया जाएगा।
Thursday, January 16, 2014 14:45 IST