मधुर भंडारकर अब अपनी अगली फ़िल्म 'मैडमजी' की तैयारी कर रहे है। जिसकी कहानी एक अभिनेत्री से नेता बनी महिला पर आधारित होगी, और मधुर अपनी इस फ़िल्म के लिए एक होनहार अभिनेत्री कॉ तलाश कर रहे है, जिनमें से फिलहाल सुइयां जिनकी तरफ टिकी हैं वो हैं विद्या, प्रियंका और दीपिका।
इस फ़िल्म की कहानी तो पूरी हो चुकी है, लेकिन अब मधुर अभिनेत्री की तलाश में हैं और वह इसके लिए उनके दिमाग में तीन अभिनेत्रियां हैं जिन्हे वह प्रस्ताव देना चाहते है।
एक सूत्र के अनुसार, "मधुर इस सिलसिले में इन तीनों ही अभिनेत्रियों से मिलेंगे और इसके बाद ही यह निर्णय हो पाएगा कि फ़िल्म में कौन इस मुख्य भूमिका में आएगी।"
सूत्र आगे कहता हैं कि इस फ़िल्म की कहानी एक ऐसी अभिनेत्री की है जो थोड़े समय के लिए अभिनेत्री रहने के बाद एक नेता में बदल जाती हैं और अपने गुरु के मार्गदर्शन में राजनीति करती है।
एक और सूत्र के अनुसार, "अपनी दूसरी फिल्मों की तरह ही यह फ़िल्म भी काफी जटिल कहानी में केवल हंसी के कुछ छींटे ही मारेगी। यह कहानी एक वास्तविक जीवन से प्रेरित कहानी हैं जो अब भी उत्तर प्रदेश में राजनीति के क्षेत्र में है।"
Thursday, January 16, 2014 14:46 IST