बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी हास्य फिल्म 'घूमकेतु' में प्रमुख भूमिका करेंगे। वह इस बात से खुश हैं कि अब सिर्फ बड़े कलाकारों के लिए ही नहीं बल्कि उन जैसे अभिनेताओं के लिए भी भूमिकाएं लिखी जाती हैं। पुष्पेंद्र मिश्रा के निर्देशन में बनने वाली 'घूमकेतु' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी प्रमुख भूमिका में हैं।
यहां मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में फिल्म प्रचार के मौके पर नवाजुद्दीन ने कहा, "मैं खुश हूं कि जहां पहले फिल्में सिर्फ सितारों को दिमाग में रखकर लिखी जाती थीं, वहां अब यह काम अभिनेताओं के लिए हुआ है। जो फिल्में अभिनेताओं के लिए लिखी गई हैं उनमें अलग किस्म के पात्र हुए हैं।"
इस अभिनेता को 'कहानी', 'तलाश' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' सरीखी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्हें अपनी भूमिकाएं बहुत सतर्कता से चुनना पसंद है। वह मानते हैं कि अगर वह बतौर अभिनेता असफल रहे तो फिल्मजगत उन्हें दूसरा मौका नहीं देगा।
नवाजुद्दीन ने कहा, "एक फिल्म चुनने में बड़ी दिक्कत होती है क्योंकि अगर हम कई असफल फिल्म देते हैं तो कोई भी दूसरा मौका नहीं देगा।"
Thursday, January 16, 2014 14:52 IST