अभिनेता-फिल्म निर्माता अभय देओल अपनी फिल्म 'वन बाइ टू' के प्रदर्शन में रोड़े अटका रही संगीत कंपनी टी-सीरीज से खफा हैं। दरअसल, कंपनी चाहती है कि वह पहले संगीतकार शंकर-एहसान-लॉय के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करें। मंगलवार रात आयोजित 20वें एनुअल लाइफ ओके स्क्रीन अवार्डस में सूजी आंखों के साथ पहुंचे अभय से जब उनका हाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं ठीक नहीं हूं। मेरी फिल्म 31 जनवरी को प्रदर्शित हो रही है। लेकिन फिल्म का संगीत अभी तक जारी नहीं हुआ है क्योंकि संगीत कंपनी मुझसे संगीतकार शंकर-एहसान-लॉय संग एक अनुबंध पर हस्ताक्षर कराना चाहती है जो गैरकानूनी है।"
उन्होंने खुले तौर पर कंपनी का नाम लिया। अभय ने कहा कि उन्होंने नुकसान झेला और अभी तक संगीत का कोई अता-पता नहीं है।
37 वर्षीय अभिनेता ने कहा, "यह कंपनी टी-सीरीज है। इसका समाधान यही है कि मुझसे उस अनुबंध पर हस्ताक्षर मत कराइए जो गैरकानूनी है। फिल्म के प्रदर्शन में महज दो सप्ताह बाकी हैं और मेरा संगीत उपलब्ध नहीं है। मैं कुछ नहीं छिपाऊंगा। मैं अब सिर्फ मीडिया में जा सकता हूं।"
'वन बाइ टू' देविका भगत के निर्देशन में बनी है। इसमें रति अग्निहोत्री, लिलिट दूबे और दर्शन जरीवाला हैं।
Thursday, January 16, 2014 14:54 IST