भले ही रेखा और जया के बीच के रिश्ते ऐसे हो कि वह चाह कर भी एक दूसरे के साथ प्रेम से नहीं मिल सकती। लेकिन लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार समारोह में दोनों ने इसके उलट उदाहरण सामने रखा।
इस समारोह में अमिताभ बच्चन को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाना था, और इसीलिए इसमें बिग बी ने अपनी पत्नी जया और बिग बी दोनों के साथ शिरकत की वहीं रेखा यहाँ पहले से ही मौजूद थी।
एक सूत्र के अनुसार, " लाइफ ओके स्क्रीन पुरस्कारों के दौरान जब रेखा कार्यक्रम का आनंद ले रही थी तभी वहाँ अमिताभ, जया और अभिषेक ने शिरकत की। इस दौरान अभिषेक तो मीडिया के साथ व्यस्त हो गये और बिग बी मेहमानों के साथ लेकिन आगे बढ़ती जया ने जब रेखा को बैठे देखा तो दोनों ने एक दूसरे को मीठी मुस्कान दी और इसके बाद रेखा भी बड़ी विनम्रता के साथ जया के अभिवादन में खड़ी हुई और बड़े प्रेम से हाथ मिलाया। "
Thursday, January 16, 2014 14:55 IST