कुछ दिनों से सनी लियोन और यो यो हनी सिंह मुंबई में फ़िल्म 'रागिनी एमएमएस' की शूटिंग कर रहे थे। लेकिन ऐसे में सनी के चाहने वालों को ज्यों ही इसकी भनक लगी तो तुरंत वहाँ भीड़ इकट्ठी हो गई जिसके बाद निर्माताओं को सुरक्षा बढ़ानी पड़ी।
योजना के मुताबिक जहाँ शूट का पहला दिन बेहद शांति से निबट गया वहीं अगले दिन निर्माताओं को और ज्यादा सुरक्षा के इंताजम करने पड़े। जिसका कारण था शूटिंग की जगह काफी संख्या में भीड इकट्ठा होना।
एक सूत्र के अनुसार, "पहले दिन, सेट पर ज्यादा लोग नहीं थे जिसका मतलब था कि हम शूट को आसानी से संभाल सकते थे। लेकिन ऐसा अगले दिन नहीं हो सका, जैसे ही लोगों को पता चला कि यहाँ सनी लियोन शूटिंग कर रही है, उसकी एक झलक पाने के लिए लोग वहाँ इकट्ठा हो गये। सूत्र इस बारे में कहता है कि इसके बाद गाने में परफॉर्म कर रहे बहुत से जूनियर आर्टिस्ट के साथ मिलकर यहाँ सुरक्षा के और इंतजाम करने पड़े।
बात को आगे बढ़ाते हुए सूत्र ने बताया, "यहाँ सेट पर लोगों को अपने मोबाइल्स को भी बंद रखने के लिए कहा गया था। क्योंकि निर्माता नहीं चाहते थे कि इसकी कोई भी इमेज बाहर जाए। यहां तक कि सेट पर मौजदू कुछ अभिनेता और क्रू मेंबर भी इस बात से परेशान थे लेकिन ऐसा करना उनकी मजबूरी थी। क्योंकि यह शूट को आराम से निबटाने का सवाल था।
इस बारे में जब निर्माण-गृह के सीइओ तनुज गर्ग से बात की गई तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की।
Thursday, January 16, 2014 14:56 IST