दीपिका पादुकोण ने आमिर खान के साथ फ़िल्म करने की ख़बरों का खंडन करते हुए कहा हैं कि वह आमिर के साथ कोई फ़िल्म नहीं कर रही हैं और यह महज एक अफवाह है।
अभी तक फ़िल्म इंडस्ट्री में अफवाह थी कि दीपिका की अब आमिर के साथ एक फ़िल्म में जोड़ी बन रही है। इस फ़िल्म का निर्माण एक्सेल इंटरनटेनमेंट के तहत फरहान और रितेश सिधवानी कर रहे है।
लेकिन दीपिका पादुकोण ने कल रात स्टारडस्ट कवर लॉन्च के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि मैं आमिर के साथ फिल्म जरुर करना चाहूंगी। लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं हो रहा।
दीपिका अभी तक बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम तो किया हैं लेकिन इंडस्ट्री के दो बड़े खान अभी बचे हुए हैं और इनमें सलमान और आमिर दोनों का ही नाम लेते हुए दीपिका कहती हैं कि मैं आमिर खान, सलमान खान और रितिक रौशन के साथ काम करने को लेकर आशान्वित तो हूँ ही। लेकिन साथ ही मैं अपने सह-कलाकारों की सूची में कुछ और नाम भी जोड़ना चाहती हूं।
Friday, January 17, 2014 15:07 IST