वैसे तो सल्लू भाई से कोई ऐसी उम्मीद नहीं कर सकता कि वह अपना वायदा तोड़ दे या भूल जाए लेकिन उनसे ऐसा हो गया है। और यह हुआ है एक प्रोफ़ेसर से सामाजिक कार्यकर्त्ता बने संदीप देसाई के साथ। जिनके साथ उन्होंने 2010 में वायदा किया था कि वह उनकी शोषित बच्चों की शिक्षा के लिए फंड जुटाने में मदद करेंगे। लेकिन सल्लू भाई ऐसा करना भूल गये।
संदीप देसाई शोषित बच्चों के लिए स्कूल बनाने के लिए फंड जुटाने का कार्य करते है। और 2010 में जब सलमान की फ़िल्म दबंग रिलीज हुई थी उस वक़्त देसाई की सहायता करने का वायदा किया था, लेकिन देसाई का कहना हैं कि वह अब तक अभिनेता द्वारा किये जाने वाली सहायता का इन्तजार ही कर रहे है।
सामाजिक कार्यकर्त्ता बनने से पहले 'एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेनेजमेंट एंड रिसर्च' में पढ़ाने वाले देसाई याद करते हुए बताते है , "मैं रोज चर्चगेट से गोरेगांव आता-जाता हूँ और फिर शोषित और देहात के बच्चों की शिक्षा के लिए धन जुटाता हूँ। जब सलमान ने मेरे बारे में 2010 में सुना तो उन्होंने मेरी सहायता करने का प्रस्ताव दिया था।"
उस वक़्त सलमान खान अपनी फ़िल्म 'दबंग' के प्रोमोशन में व्यस्त थे, और उन्होंने देसाई की सहायता के लिए सोशल साईट पर भी पोस्ट कर लोगों से निवेदन किया था कि कृपया देसाई की सहायता करो।
उन्होंने ट्वीट किया था, "मैं यह आश्वासन देता हूँ कि जब तक मैं यहाँ हूँ मैं हर एक साल एक स्कूल बनाऊंगा तो कृपया तनाव मत लीजिये।" लेकिन अब 2014 आने और उनका अपना वायदा पूरा ना करने के बाद वह देसाई बेहद खफा है। वह कहते हैं कि मैंने आशा की थी कि सलमान अपने शब्दों पर कायम रहेंगे। लेकिन अब इतने सालों के बाद भी मैं इस बात के पलट जाने से परेशान हूँ।
जब इस बारे में सलमान खान के वक्ता से संपर्क साधा गया तो उनकी तरफ से एक अधिकारिक वक्ता ने कहा कि हमें यह मामला याद दिलाने के लिए धन्यवाद और कहा कि अब सलमान की 'बीइंग ह्यूमन' देसाई से संपर्क करेगी और इस मामले को देखेगी।
Friday, January 17, 2014 15:08 IST