कल्कि कोचलिन और अनुराग कश्यप के रिश्ते और प्रेम की गाड़ी तो ट्रैक से नीचे उतर कर जाम हो चुकी है, जिसके पीछे हुमा को भी दोषी ठहराया जा रहा है। लेकिन लगता है कि यहाँ तो माजरा ही कुछ और है। दरसल आजकल कल्कि अपने एक नये दोस्त के साथ वक़्त बिताते हुए दिख रही है।
कहा जा रहा है कि कल्कि के ये नए दोस्त यूके के एक फ़िल्म निर्माता है अहमद रॉय है, और इन दोनों को कई पार्टियों में एक साथ देखा गया है। यही नहीं दोनों एक साथ एक हालिया अवार्ड फंक्शन में भी साथ थे।
इस बारे में जानकारी रखने वाले एक सूत्र का कहना हैं कि अहमद रॉय यूके के एक फ़िल्म निर्माता है, और भारत में फ़िल्म बनाने के लिए आए है। साथ ही सूत्र का कहना हैं कि अनुराग और कल्कि का अलग होना दोनों का ही फैंसला था।
वहीं अब दूसरी और अहमद की दोस्ती कल्कि के साथ काफी लंबी हैं और दोनों का एक साथ वक़्त बिताना गलत नहीं है। वहीं पुरुस्कार समारोह में उपस्थित एक दर्शक ने कहा कि कल्कि और अहमद गुलशन और उनकी पत्नी के साथ इस समारोह से निकले।
जबकि कल्कि अहमद के साथ उनके रोमांस की चर्चा को बकवास बता ते हुए कहती है, "मुझे उस रात गुलशन के साथ भी देखा गया था, तो क्या इसका मतलब हैं कि मैं उन्हें भी देख रही हूँ। मैं आपको बता दूँ कि मैं किसी मि. राईट की तलाश नहीं कर रही हूँ और वह हर व्यक्ति जिसके साथ मैं बाहर जाती हूँ इसका मतलब यह नहीं हैं कि वह मेरा बॉयफ्रेंड है। अहमद एक पुराना दोस्त है। "
Friday, January 17, 2014 15:09 IST