फिल्मफेयर की नामांकन पार्टी हंसी के ठहाकों से गुंजायमान रही। इसका श्रेय एंकर-अभिनेता मनीष पॉल को जाता है। उन्होंने फिल्मी हस्तियों को अपनी हाजिरजवाबी और मसखरेपन से खूब गुदगुदाया। एक बयान में कहा गया है कि मनीष ने न केवल पति श्रीराम नेने के सामने उनकी पत्नी माधुरी दीक्षित संग हंसी-ठिठोली की, बल्कि फिल्मकार करन जौहर पर तंज कसने से नहीं चूके। इस दौरान मनीष न सिर्फ खुद आनंद लेते दिखे, बल्कि आमंत्रित लोगों के मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा।
मनीष 'झलक दिखला जा' और 'इंडियाज गॉट टैलेंट' सरीखे टेलीविजन कार्यक्रमों की एंकरिंग कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म 'मिकी वायरस' से अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत की।
Friday, January 17, 2014 15:11 IST