बांग्ला फिल्मों की दिलकश महानायिका सुचित्रा सेन का शुक्रवार को यहां नर्सिग होम में निधन हो गया। यह जानकारी उनकी देखरेख में लगे चिकित्सक सुबीर मंडल ने दी है। मंडल ने आईएएनएस को बताया कि 82 वर्षीया अभिनेत्री का सांस संबंधी तकलीफ की वजह से पिछले 26 दिनों से बेले व्यू क्लीनिक में इलाज चल रहा था। उन्होंने शुक्रवार सुबह 8.25 बजे अंतिम सांस ली।
सुचित्रा के परिवार में बेटी मुनमुन सेन, नातिन रिया और राइमा सेन हैं। तीनों ने ही करियर के रूप में अभिनय को चुना।
सुचित्रा को 'दीप ज्वले जाइ' और 'उत्तर फाल्गुनी' सरीखी बांग्ला फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। उन्होंने 'देवदास', 'बंबई का बाबू', 'आंधी' और 'ममता' जैसी यादगार हिंदी फिल्में भी की हैं।
Friday, January 17, 2014 15:12 IST