आखिरकार चार महीनों के लंबे अंतराल के बाद ऋतिक रोशन अपनी आगामी फ़िल्म 'बैंग बैंग' के सेट पर पहुंच ही गये है। ऋतिक की वापसी के बाद अब फ़िल्म शिमला में 25 जनवरी से शुरू हो जाएगी। सिद्धार्थ आनंद की इस फ़िल्म में ऋतिक कैट के साथ नजर आएँगे।
वैसे फ़िल्म की शूट तो पिछले साल नवंबर से ही शुरू हो जानी थी लेकिन उस वक़्त ऋतिक की ख़राब तबियत के चलते यह शुरू नहीं हो सकी और इसके बाद सिद्धार्थ और ऋतिक किसी विज्ञापन के शूट में व्यस्त हो गये थे लेकिन अब फ़िल्म शूट करने के लिए दोनों ही तैयार है।
Saturday, January 18, 2014 14:05 IST