अगर सूत्रों की बात पर यकीन किया जाए तो सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे पहले से ही शादीशुदा है, और वह आगामी अप्रैल में अपनी इस शादी का खुलासा सबके सामने कर देंगे।
अंकिता के ही शहर से संबंध रखने वाले इंदौर के एक सूत्र का कहना है, "अंकिता ने हमें बताया कि उन्होंने पिछले साल शादी कर ली है। क्योंकि जब अंकिता अपने परिवार से कहा कि वह सुशांत के साथ लिव-इन में रहना चाहती हैं तो वह अत्याचार पर उतर आए।
इसके बाद उन्होंने ऐसा करने के बजाय शादी करना ठीक समझा। सुशांत और अंकिता छोटे पर्दे के साथ सुशांत ने बिग स्क्रीन पर भी करियर की शुरुआत कर ली थी और ये दोनों नहीं चाहते थे कि उनकी शादी की खबर से उनके करियर पर कोई असर पड़े इसीलिए उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया। सूत्र आगे कहता हैं कि उन्होंने मुंबई में एक साथ रहने से पहले उज्जैन में शादी की थी। ऐसा लगता हैं कि अंकिता और सुशांत के करीबी दोस्तों को इसकी जानकारी थी।
वहीं अंकिता के करीबी एक सूत्र का कहना है, "अंकिता की अध्यापिका माँ और बैंकर पिता अंकिता के मनोरंजन के क्षेत्र में करियर के फैसले से खुश ना होने की वजह से उज्जैन से इंदौर शिफ्ट हो गये थे।
वहीं एक और सूत्र का कहना है, "हम इन दोनों को एक साथ रहते सालों से भी ज्यादा से देख रहे है, और अब अप्रैल में वह वास्तव में शादी कर रहे है।
इस जोड़े के करीबी एक और सूत्र का कहना है, "कि अभिनेता अपने रिश्ते को अगले पायदान पर ले जाने के लिए तैयार है। इन दोनों ने अपने रिश्ते को कभी भी किसी से छुपाया नहीं हैं और इसे सभी के सामने खोल कर रख दिया है। इन दोनों का रिश्ता 'पवित्र रिश्ता' से ही शुरू हुआ था।
सुशांत जो आज कल 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी ' की कोलकाता में शूटिंग में व्यस्त हैं वह यह शूट अप्रैल से पहले ही खत्म करना चाहते है। जिसके बाद वह अपनी शादी के लिए कुछ समय के लिए छुट्टी ले लेंगे। वही अंकिता अभी शादी की तैयारियों के लिए अपने काम से ब्रेक लेंगी।
Saturday, January 18, 2014 14:07 IST