अभिनेता सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म 'जय हो' के प्रचार के लिए ऑनलाइन संगीत मंच हंगामा की 'हंगामा-जय हो फ्रेंड्स-ऑफ-फ्रेंड्स' संगीत एप्लीकेशन लांच किया है। एक बयान में सलमान ने कहा, "जय हो' सामाजिक अन्याय के खिलाफ भारतीयों को एकजुट करने के बारे में है। यह दुनियाभर में संगीत से मोहब्बत करने वाले दोस्तों और समुदायों को एक-दूसरे से जुड़ने की इजाजत देता है। मैं इस पहल पर मिलने वाली प्रतिक्रिया की राह ताक रहा हूं।"
इस एप्लीकेशन का उद्देश्य साझा शौक रखने वाले लोगों को एकजुट करना है।
इस एप्लीकेशन का लिंक पाने के लिए संगीत प्रेमी 09223138888 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं या एसएमएस हंगामा टाइप कर 54646 पर भेज सकते हैं।
प्रयोक्ता को तीन और दोस्तों के साथ 'फ्रेंड्स-ऑफ फ्रेंड्स' श्रृंखला बनाकर इसे आगे ले जाने की जरूरत है।
Saturday, January 18, 2014 14:09 IST