फरहा खान की आगामी फ़िल्म 'हैप्पी न्यू इयर' में शाहरुख , दीपिका, अभिषेक, और सोनू जैसे सितारों के साथ मलाइका अरोड़ा खान भी नजर आने वाली है। हालाँकि अपने इस किरदार के बारे में खुलासा करते हुए मलाइका अरोड़ा खान कहती हैं कि वह फ़िल्म में सिर्फ मेहमान भूमिका में ही नजर आएंगी।
मलाइका कहती हैं कि यह सिर्फ एक कैमियो ही है इस से ज्यादा कुछ नहीं। मैं हमेशा से ही साजिद और फरहा खान की फ़िल्म का हिस्सा बनना चाहती थी क्योंकि वे मेरे दोस्त है। वैसे तो मैंने इसका पूरा लुत्फ़ उठाया है, लेकिन यह सिर्फ एक कैमियो ही है।
वहीं आईटम सोंग्स के बाद फ़िल्म निर्माण में कदम रखने वाली और 'दबंग' और 'दबंग-2' जैसी फल्मों के निर्माण में हाथ आजमा चुकी है। फ़िल्म निर्माण के बारे में मलाइका कहती है, "यह बहुत कठिन काम है। जब भी मैं फ़िल्म निर्माण के लिए किसी से मिलने गई हूँ, यह मेरे लिए एक नया अनुभव ही रहा है। मैं पेन और पेपर के साथ बैठ कर नोट बनाती हूँ। पहला साल तो मैंने सिर्फ इतना ही किया था कि सिर्फ चेक साइन किये थे लेकिन इस बार मुझे एक चेक साइन करने से ज्यादा अच्छी पोस्ट मिल गई है।"
Monday, January 20, 2014 15:36 IST