सलमान नये कलाकारों खास कर अभिनेत्रियों को मौका देने के सवाल पर जवाब देते हुए कहते है, "इसमें किसी का कोई गॉड फादर होने वाला कोई सीन नहीं है। कोई पक्षपात नहीं है। अगर यह कहीं किसी से संबंध रखती है तो मैं उस आदमी को पसंद करता हूँ और आप उसके साथ कम करना चाहूंगा। आज तारीख की बड़ी समस्या आती है। किसी ने मुझे भी ब्रेक दिया था तो किसी दूसरे को ब्रेक क्यों ना दिया जाए।
सलमान कहते हैं कि अगर उन्हें कोई ऐसा मिलता है, जिसे अपने अभिनय पर यकीन है तो वह उसे जरुर लॉन्च करेंगे। साथ ही वह पनी फ़िल्म 'जय हो' की अभिनेत्री डेजी के बारे में कहते है, "वह फ़िल्म इंडस्ट्री में एक बिलकुल सही चुनाव है, वहीं कुछ ऐसी भी अभिनेत्रियां आ रही हैं जिन्हें ये भी नहीं पता कि भाषा कैसे बोलनी है। वहीं डेज़ी के केस में वह एक डांसर है, एक अच्छी अभिनेत्री है और वह स्क्रीन पर अच्छी लगती है। वह इंडस्ट्री में होने के लायक है।
वहीं एजाज खान और संतोष शुक्ला के बारे में बोलते हुए सलमान ने कहा, " बिग बॉस' के प्रतिभागी ऐजाज खान और संतोष शुक्ला वह फ़िल्म इंडस्ट्री में रहने की प्रतिभा रखते है। वह प्रोमोज में बहुत प्रभावकारी लगते है। हमे ऐसे लोगों की जो इंडस्ट्री से प्रेम करते हो उनकी जरुरत है, ना कि ऐसे लोगों कि जो यहाँ अंतिम विकल्प के तौर पर आते है।