फिल्म निर्माता करन जौहर ने आखिरी बार 2012 में 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' फिल्म का निर्देशन किया था। करन ने बताया कि इस साल यानी 2014 के अंत में वह फिर से कैमरे के पीछे होंगे। करन इस समय छोटे पर्दे पर नजर आ रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के निर्णायक और इसके साथ ही वह चैट शो 'कॉफी विद करन' के मेजबान के तौर पर नजर आ रहे हैं।
करन ने आईएएनएस को बताया, "मैं इस साल के अंत में निर्देशन करूंगा। मैं इस साल दिसंबर में अपनी अगली फिल्म शुरू करूंगा। इस समय यही कह सकता हूं।"
खबरें आ रही थीं कि करन ऐतिहासिक फिल्म का निर्देशन कर सकते हैं, लेकिन वह इस बात से इंकार करते हुए करन ने कहां, "यह ऐतिहासिक फिल्म नहीं है। यह एक अलग फिल्म है, जिसके बारे में मैं अभी नहीं बता सकता।"
1998 में आई शाहरुख खान अभिनीत 'कुछ कुछ होता है' करन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने 'कभी खुशी कभी गम', 'कभी अलविदा ना कहना' और अन्य फिल्मों का निर्देशन किया।
Monday, January 20, 2014 15:39 IST