चार दशकों से अधिक समय से हिंदी फिल्म जगत में सक्रिय अभिनेता अमिताभ बच्चन आज उन दिनों को याद करते हैं, जब फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों की तारीखें उनकी उपलब्ध तारीखों के अनुसार तय करते थे। 71 वर्षीय बिग बी ने ट्विटर पर कहा कि तब से आज का समय यहां किस तरह बदल गया है।
अमिताभ ने शनिवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, "भावी निर्माता कहते हैं कि फिल्म में दूसरों द्वारा तय की गई तारीखों के अनुसार अपनी तारीखें तय करें..एक वक्त था जब दूसरे लोग मेरी उपलब्ध तारीखों के अनुसार अपनी तरीखें तय करते थे।"
फिलहाल 'भूतनाथ रिट्नर्स' की शूटिंग में व्यस्त इस सितारे ने अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत वर्ष 1969 में 'सात हिंदुस्तानी' से की थी।
इस बीते समय में उन्होंने 'शोले', 'कभी कभी', 'अदालत' और 'कभी खुशी कभी गम', 'चीनी कम', 'भूतनाथ' और 'सत्याग्रह' सरीखी फिल्मों से लोगों का मनोरंजन किया। पिछले साल उन्होंने 'द गेट्र गेट्सबाय' में एक भूमिका निभा हॉलीवुड में भी कदम रख दिया।
Monday, January 20, 2014 15:41 IST