निर्माता मेरे अनुसार तारीखें तय करते थे : अमिताभ

Monday, January 20, 2014 15:41 IST
By Santa Banta News Network
चार दशकों से अधिक समय से हिंदी फिल्म जगत में सक्रिय अभिनेता अमिताभ बच्चन आज उन दिनों को याद करते हैं, जब फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों की तारीखें उनकी उपलब्ध तारीखों के अनुसार तय करते थे। 71 वर्षीय बिग बी ने ट्विटर पर कहा कि तब से आज का समय यहां किस तरह बदल गया है।

अमिताभ ने शनिवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, "भावी निर्माता कहते हैं कि फिल्म में दूसरों द्वारा तय की गई तारीखों के अनुसार अपनी तारीखें तय करें..एक वक्त था जब दूसरे लोग मेरी उपलब्ध तारीखों के अनुसार अपनी तरीखें तय करते थे।"

फिलहाल 'भूतनाथ रिट्नर्स' की शूटिंग में व्यस्त इस सितारे ने अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत वर्ष 1969 में 'सात हिंदुस्तानी' से की थी।

इस बीते समय में उन्होंने 'शोले', 'कभी कभी', 'अदालत' और 'कभी खुशी कभी गम', 'चीनी कम', 'भूतनाथ' और 'सत्याग्रह' सरीखी फिल्मों से लोगों का मनोरंजन किया। पिछले साल उन्होंने 'द गेट्र गेट्सबाय' में एक भूमिका निभा हॉलीवुड में भी कदम रख दिया।
एलोन मस्क की मां के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करती दिखी जैकलीन!

हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ ने न केवल अपनी सुंदरता से बल्कि अपने ऑन-स्क्रीन प्रदर्शनों

Tuesday, April 22, 2025
पुलकित और इसाबेल की जोड़ी बड़े पर्दे पर रोमांटिक धमाका करने के लिए तैयार, मजेदार टीजर रिलीज़!

पुलकित सम्राट जिन्होंने फिल्म 'तैश' में अपने अभिनय कौशल से लोगों को दीवाना बना लिया था, वह अब अपनी अगली फिल्म

Tuesday, April 22, 2025
समंदर के पास अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करके नेहा शर्मा ने बढ़ाया सोश्ल मीडिया का तापमान!

हिंदी सिनेमा की युवा खुबसूरत अदाकारा नेहा शर्मा फिल्म 'तान्हाजी' से काफी लोकप्रियता हांसिल कर चुकी हैं| अभिनेत्री

Monday, April 21, 2025
सस्पेंस और थ्रिल से भरी रानी मुखर्जी स्टारर 'मर्दानी 3' की रिलीज़ डेट जारी!

फिल्म 'मर्दानी' और 'मर्दानी 2' से सबको हैरान करने के बाद रानी मुखर्जी अब इस कहानी का तीसरा भाग 'मर्दानी 3' लेकर

Monday, April 21, 2025
रुबीना और असीम के झगड़े से लेकर लवकेश कटारिया के मेंटर टेकओवर तक, 'बैटलग्राउंड' शो ने हर तरफ से वायरल!

एक सप्ताह बीत गया, घर में अराजकता का माहौल था और बैटलग्राउंड पीछे हटने को तैयार नहीं था। इस सप्ताह बैटलग्राउंड

Tuesday, April 15, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT