दिग्गज गायक एस.पी. बालासुब्रमण्यम (68) के मैनेजर ने गायक के पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका में श्वास संबंधी समस्याओं से जूझने की अफवाहों का खंडन किया है। बालासुब्रमण्यम चल रहे इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ साउथ अफ्रीका (आईआईएफएफएसए) के स्टेज पर शनिवार को मौजूद रहे।
उन्हें यहां आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा अवार्ड से सम्मानित किए जाने के लिए आमंत्रित किया गया था। उन्होंने समारोह में प्रस्तुति भी दी।
मैनेजर हरनाथ ने आईएएनएस को बताया, "उन्हें दक्षिण अफ्रीका ने सम्मानित करने और साथ ही प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया था। उन्हें वहां स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत नहीं हुई। वह ठीक हैं और सभी प्रशंसकों से आग्रह किया है कि अफवाहों पर यकीन न करें।"
रविवार को अफवाहों ने जोर पकड़ा कि समारोह में प्रस्तुति देने के बाद बालासुब्रमण्यम को सांस लेने में दिक्कत हुई।
आईआईएफएफएसए 17 जनवरी को शुरू हुआ। यह 23 जनवरी को संपन्न होगा।
Tuesday, January 21, 2014 14:15 IST