बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता ऑस्ट्रेलियाई ओपन में टेनिस खिलाड़ी पति महेश भूपति का मनोबल बढ़ाने के लिए बेटी सायरा के साथ ऑस्ट्रेलिया गई हुई हैं। इस अभिनेत्री ने अपनी यात्रा की योजना साझा करने के लिए ट्विटर को चुना। यही नहीं, उन्होंने बताया कि परिवार सायरा का दूसरा जन्मदिन मेलबर्न में मनाएगा।
लारा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, "टेनिस कोर्ट में अपने प्रमुख आदमी का मनोबल बढ़ाने के लिए उड़ान भरी है..सायरा का जन्मदिन मेलबर्न में मनेगा।"
भूपति शनिवार को पुरुष युगल मुकाबले से बाहर हो गए। वह अब मिश्रित युगल स्पर्धा में हिस्सा लेंगे।
35 वर्षीया लारा वर्ष 2011 में भूपति संग परिणय सूत्र में बंध गई थीं।
Tuesday, January 21, 2014 14:21 IST