'आशिकी-2' के बाद श्रद्धा कपूर को निर्देशक पसंद करने लगे है, और इसका असर दिख रहा हैं उन्हें मिल रही फिल्मों से। श्रद्धा को हाल ही में रेमो डिसूजा ने भी अपनी आगामी फ़िल्म 'एबीसीडी' के लिए साइन किया है। इस फ़िल्म में वह वरुण धवन के साथ नजर आएंगी।
यही नहीं वह अब आयुष्मान खुराना के साथ भी फ़िल्म 'मिलन टॉकीज' में दिखने जा रही है। हालाँकि पहले इस फ़िल्म में शाहिद कपूर के साथ दीपिका अनुष्का के नामों की चर्चा थी लेकिन बाद में उनके फिल्मों से बारी-बारी से निकलने के बाद इस फ़िल्म के लिए श्रद्धा और आयुष्मान को साइन किया गया है।
इनके अलावा भी श्रद्धा 'हैदर', 'द विलेन' और 'ऊँगली' जैसी फिल्मों में भी दिखेंगी।
Wednesday, January 22, 2014 14:51 IST