कंगना रनौत अब अपने चाहने वालों को डराने के मूड में है। इसीलिए तो उन्होंने अब हॉरर फ़िल्म के लिए हाँ कर दी है।
यह फ़िल्म भूषण पटेल द्वारा निर्देशित की जा रही है। अब इस प्रोजेक्ट पर पटेल जल्द ही काम करने जा रहे है। वहीं उनकी एक और फ़िल्म 'रागिनी एमएमस-2' में व्यस्त है। जिसके बाद वह कंगना को लेकर अपनी अगली अनाम फ़िल्म को शुरू करेंगे।
Wednesday, January 22, 2014 14:52 IST