रणबीर और कैट, एक बार फिर से चर्चा में हैं लेकिन अपने प्रेम और एक दूसरे के साथ घूमने फिरने को लेकर नहीं बल्कि एक दूसरे से नाराजगी और बातचीत ना करने के कारण। कुछ दिनों पहले जहाँ शंका जताई जा रही थी कि दोनों के बीच कुछ ना कुछ तो गड़बड़ चल रही है और ये हुआ हैं दोनों के यूएस हॉलिडे के दौरान। लेकिन अब लगता हैं कि वह बात सही थी क्योंकि कहा जा रहा हैं कि शायद आजकल ये दोनों एक दूसरे से बात भी नहीं कर रहे है।
अगर सूत्रों की माने तो, "अनुराग बासु की आगामी फ़िल्म 'जग्गा जासूस' में एक साथ काम कर रहे रणबीर और कैट आज कल एक दूसरे से बातचीत नहीं कर रहे है। सूत्र कहता हैं कि जब यह दोनों फ़िल्म के दूसरे शिड्यूल के लिए सिटी में शूट कर रहे थे, तो दोनों ने एक दूसरे के साथ बात भी नहीं की। वहीं शूट पर मौजूद एक सूत्र की सूचना के अनुसार फ़िल्म के पहले भाग को जब शूट किया गया था तो ये दोनों हर समय साथ थे लेकिन इस समय दोनों के बीच कुछ दूरियां नजर आ रही है।
यहाँ तक कि तीन-चार दिनों के बाद ही रणबीर ने कैट के साथ वैनिटी वैन में जाने का भी फैंसला किया। इसके अलावा भी वह वहाँ सिर्फ आधा घंटा ही रुके। हालाँकि कैट से जुड़े एक सूत्र का कहना यह है कि दूसरे कपल के जैसे ही रणबीर और कैट भी झगड़ा भी करते है। हर किसी जोड़े के बीच लड़ाई झगड़ा और बहस होती है। लेकिन ये दोनों जल्द ही अपने मतभेदों को निबटा लेंगे। फ़िल्म के सेट पर वे बिलकुल प्रोफेशनल होते है।
Wednesday, January 22, 2014 15:01 IST