'कॉमेडी सर्कस' के साथ सोहेल खान का सहयोग काफी पुराना है। उन्होंने इस शो को ना सिर्फ होस्ट किया हैं बल्कि अरबाज खान को इस सीजन के जज के रूप में चुना गया था। लेकिन अब लगता हैं कि खान भाइयों के समीकरण शो के निर्माताओं के साथ बदल गये है। कहा जा रहा हैं कि इस शो में अरबाज खान की जगह अब शेखर सुमन को लेने का फैंसला किया गया है।
एक सूत्र इस नाराजगी की वजह बताते हुए कहता है, "शो में यह बदलाव अरबाज खान के उस फैंसले की वजह से किये गये हैं जिसमें उन्होंने अपनी फ़िल्म 'जय हो' को शो के विरोधी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में ले जाने का फैंसला किया। और यह फैंसला सोहेल खान का था।
सूत्रों के अनुसार, "सलमान खान की आगामी फ़िल्म 'जय हो' की रिलीज के साथ ही, शो के निर्माता चाहते थे कि फ़िल्म की स्टारकास्ट उनके शो में शिरकत करे। लेकिन इसके बजाय सोहेल खान ने स्टारकास्ट को 'कॉमेडी नाइट्स' में ले जाने का फैंसला किया।
जिसका नतीजा यह हुआ कि शो के निर्माता अब अरबाज के इस कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर के शो के जज के तौर पर शेखर सुमन को लेना चाहते है।
हालाँकि गृह-निर्माता और सोहेल खान से तो इस बारे में बात नहीं हो पाई है। वहीं चैनल के एक वक्ता ने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया। वहीं अरबाज ने भी इसे गलत खबर करार दिया। अरबाज कहते हैं कि यह तो सच हैं कि शो के साथ मेरा कॉन्ट्रक्ट ख़त्म हो गया है।
कॉमेडी सर्कस के निदेशक निकुल देसाई ने अरबाज की बात को दोहराते हुए कहा कि उन्होंने कहा है, "अब मुझे मेरी फ़िल्म पर ध्यान केंद्रित करने की जरुरत है। और इसी कारण मैं इसके अगले सेशन में इसका भाग बनने में समर्थ नहीं हूँ।
Wednesday, January 22, 2014 15:03 IST