बॉलीवुड फिल्म 'फैंटम' के निर्देशक कबीर खान ने मंगलवार को कश्मीर घाटी में फिल्म की शूटिंग करने पर खुशी जाहिर की और अपनी अन्य फिल्मों के लिए जल्द ही यहां वापस आने की उम्मीद जाहिर की। लगभग दो हफ्ते चली शूटिंग के अंत में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को संबोधित ट्वीट में कबीर ने लिखा, "बहुत अच्छा होगा, अगर कश्मीर में दोबारा शूटिंग करूं। स्थानीय लोगों का उत्साह और कड़ी मेहनत आनंददायी थे। हम वापस आएंगे।"
साजिद नादियावाला की 'फैंटम' 26/11 के मुंबई हमलों और उनके नतीजों पर आधारित है।
सैफ अली खान और करीना कपूर फिल्म में मुख्य किरदार के तौर पर नजर आएंगे।
'फैंटम' की शूटिंग कश्मीर के स्की स्थल गुलमर्ग और पहाड़ी इलाके पहलगाम में हुई।
इस बीच अब्दुल्ला ने कहा कि सीएनएन द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्की स्थलों की रैंकिंग में गुलमार्ग को 16वां स्थान मिलने से इस बात की पुष्टि हो गई है कि यह बेहतर स्की स्थलों में से एक है।
Wednesday, January 22, 2014 15:07 IST