इमरान हाश्मी अब बुधवार शाम को अपने बेटे के इलाज के लिए टोरंटो के लिए रवाना होंगे। हाल ही में इमरान के चार साल के बेटे अयान को परीक्षण के दौरान गुर्दे के ट्यूमर की पुष्टि हुई है।
इमरान के अंकल और निर्माता महेश भट्ट कहते हैं , "हमने अयान के इलाज के लिए बेहतरीन से बेहतरीन डॉक्टर्स के साथ इस बारे में बातचीत की है, और भाग्यवश हमें इसका अच्छा निदान भी मिल गया है। यहाँ तक कि डॉक्टर ने हमें बताया कि ऐसे 99 प्रतिशत केसों में, जिसमें बच्चे इस तरह से पहले चरण में मिलते हैं तो उनका सफलतापूर्वक इलाज कर दिया जाता है।"
अयान की 15 जनवरी को सर्जरी करानी पड़ी, जिसके बाद डॉक्टर ने कहा कि अयान को आगे के इलाज के लिए विदेश ले जाओ। इसके बाद इमरान ने अपने सारे काम स्थगित कर दिए और अब वह अपना पूरा समय अपने बेटे अयान को दे रहे है।
भट्ट आगे कहते हैं, "इमरान को अपना काम 15 जनवरी से ही शुरू करना था जो विक्रम भट्ट की फ़िल्म थी। लेकिन इसके बाद अयान की सर्जरी के चलते इसे स्थगित करना पड़ा और इसके बाद अयान को टोरंटो के बच्चों के सबसे बेहतरीन अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब इमरान और उनकी पत्नी दोनों ही कनाडा में दो हफ्ते गुजारेंगे और इसके बाद वह मुम्बई वापिस आएँगे।
Wednesday, January 22, 2014 15:08 IST