शाह और कपूर आपस में रिश्तेदार हैं। अभिनेत्री बहनें रत्ना पाठक और सुप्रिया पाठक की शादी क्रमश: नसीरूद्दीन शाह और पंकज कपूर के साथ हुई है।
रत्ना और सुप्रिया अब तक पर्दे पर साथ नहीं देखी गई हैं, लेकिन शाह और कपूर पहले भी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं और एक बार फिर पर्दे पर साथ दिख सकते हैं।
चंद्रा के फिल्म की खास बात यह है कि शाह और कपूर उनकी फिल्म में सिर्फ पर्दे की साझेदारी नहीं करेंगे बल्कि कई दृश्यों में साथ दिखाई देंगे। इससे पहले भी दोनों 'मंडी' 'जाने भी दो यारों' और 'मकबूल' में साथ काम कर चुके हैं।
वास्तविक जीवन में भी सौहाद्र्रपूर्ण लेकिन ज्यादा मेल-जोल न रखने वाले दोनों अभिनेताओं के बारे में कहा जाता रहा है कि दोनों ही एक फिल्म में काम करने को लेकर काफी सावधानी बरतते हैं।
शाह ने कहा, "मैं पंकज के साथ काम करना पसंद करूंगा। वह अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन फिल्म की कहानी में हम दोनों के किरदारों के साथ न्याय होना चाहिए।"
इससे पहले भी कई फिल्मकारों ने दोनों को फिल्म में साथ लेने का प्रयास किया है, लेकिन बात नहीं बनी।
चंद्रा ने कहा, "इस फिल्म के इन दो मुख्य किरदारों को नसीर साब और पंकज साब ही निभा सकते हैं, कोई और नहीं। ऐसे किरदार भारतीय सिनेमा में बहुत कम लिखे जाते हैं। यह फिल्म एक जीवनी है और दोनों मुख्य किरदारों के लिए काफी शोध किया गया है। मैं चार साल से इस फिल्म पर काम कर रहा हूं और मेरी पटकथा इतनी मजबूत है कि नसीर, पंकज और मनोज वाजपेई जैसे अभिनेताओं को इसमें काम करने का प्रस्ताव दे सकूं।"