Wednesday, January 22, 2014 15:16 IST
By Santa Banta News Network
हॉकी इंडिया लीग टीम डेल्ही वेवराइडर्स के शेयर खरीदने वाले फिल्म निर्माता सह अभिनेता जॉन अब्राहम कहते हैं कि उन्होंने टीम में हिस्सेदारी करने का फैसला किया क्योंकि वह एक चेहरा मात्र बनकर नहीं रहना चाहते, बल्कि टीम के महत्वपूर्ण फैसलों में भागीदारी करना चाहते हैं। जॉन (41) ने टीम के प्रोमो शूट के दौरान कहा, "एक अभिनेता होने ने नाते टीम से जुड़ा होने का मतलब था काले चश्मे पहनकर बैठ जाना या किसी आइटम गीत पर नृत्य करना। यही मैं नहीं करना चाहता था। मैं टीम के महत्वपूर्ण फैसलों में शामिल होना चाहता था, रणनीति बनाने में सहयोग देना चाहता था, खिलाड़ियों का चुनाव करना चाहता था, उनके साथ होना चाहता था।"
उन्होंने आगे कहा, "वेव ग्रुप ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि वे मुझे हॉकी इंडिया लीग का हिस्सा बनाना चाहते हैं और डेल्ही वेवराइडर्स टीम में मेरी भागीदारी चाहते हैं। हमने यह विचार किया कि मुझे सिर्फ एक चेहरा न होकर टीम के प्रबंधन और संचालन में शामिल होने के लिए इसके शेयर खरीदने की आवश्यकता है।"
जॉन की आने वाली फिल्म '1911' दो लोकप्रिय फुटबॉल क्लब 'मोहुन बगान' और 'ईस्ट बंगाल' पर आधारित है।
फिल्म के निर्देशक सुजीत सरकार हैं।