आज कल फ़िल्मी पर्दे पर बड़े-बड़े अभिनेताओं के फ़िल्मी टकराव की बड़ी ख़बरें आ रही है। एक और जहाँ अक्षय और अजय के टकराने की खबर हैं वहीं अब रणबीर कपूर और आमिर खान की फ़िल्म 'बॉम्बे वेलवेट' और 'पीके' के भी आपसी टकराव की खबर आ रही है।
आमिर खान की 'पीके' जो पहले 6 जून को रीलिज होनी थी अब उसे इस तारीख से खिसका कर 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन रिलीज होना तय हुआ है। तो क्या अब रणबीर कपूर की फ़िल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के निर्माताओं को इस बारे में दोबारा से सोचने की जरुरत है। इस बारे में अनुराग कश्यप से संपर्क किया गया और पूछा गया।
अनुराग ने इसका जवाब देते हुए कहा, " हम अभी भी अपनी योजना पर कायम है। बिलकुल आमिर के साथ टक्कर को लेकर मैं परेशान हूँ, लेकिन इसके बारे में हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। अभी मेरा सारा ध्यान एक अच्छी फ़िल्म बनाने पर हैं ना कि 'पीके' पर।"
यह कहा जाता हैं कि रणबीर नवीनतम विकास से बेफिक्र रहते है। निर्माण-गृह के एक सूत्र का कहना है कि फॉक्स स्टार स्टूडियों के फ़िल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के लिए बहुत बड़ी-बड़ी योजनाए है। रणबीर फ़िल्म की शूटिंग फरवरी के अंत तक पूरी कर लेंगे।
एक और सूत्र के अनुसार, इसी दौरान, डिज्नी यूटीवी द्वारा जारी एक अस्पष्ट प्रेस बयान किया गया कि "आमिर खान फिल्मों के टकराव के लिए तैयार नहीं होंगे। वह फ़िल्म निर्माताओं को फ़िल्म को 20 दिसंबर के आस-पास रिलीज करने के लिए मना लेंगे।
Thursday, January 23, 2014 14:38 IST