जब सूरज के पिता आदित्य पंचोली को इस बारे में जानकारी लेने के लिए संपर्क किया गया तो आदित्य ने कहा, "उन्हें खबर सुनकर राहत मिली है। क्योंकि अब उनके बेटे पर लंबे समय तक चला आ रहा हत्या का आरोप नहीं रहा। जिसे जिया की माँ ने लगाया था। बिलकुल उस पर आपीसी की धारा 306 के आधार पर 'आत्महत्या के लिए उकसाने' का आरोप लगा है। लेकिन हम इसे भी कानूनी तौर पर लड़ेंगे जिसके लिए एक टीम इस केस को संभालेगी।"
आदित्य आगे कहते है, "जिया खान की आत्महत्या के दौरान, सूरज एक फाइव स्टार होटल में था। जहाँ तक उसके आगामी अभिनेता बनने की बात है तो, मैं आपको बता दूँ तो सभी कुछ योजना के अनुसार ही हो रहा है। उम्मीद हैं कि फ़िल्म जल्द ही शुरू हो जाएगी।"
वहीं सूरज की माँ ज़रीना वहाब का कहना है, "मुझे पता है कि मेरे बेटे ने जिया को आत्महत्या के लिए नहीं भड़काया हैI किसी एक इंसान से अगर कोई एक दिन ना मिले तो यह आत्महत्या का कारण नहीं होता। बल्कि सूरज उस से प्यार करता था और उसके बारे में लगातार चिंतित रहता था। उसने जिया की हर तरीके से जैसे वह कर सकता था सहायता करने की भी कोशिश की।"