शाहरुख खान को यूं ही हिंदी फिल्म जगत का 'बादशाह' नहीं कहा जाता। सुपरस्टार शाहरुख गुरुवार को अपनी आगामी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के सेट पर शूटिंग के दौरान मामूली रूप से चोटिल हो गए लेकिन कुछ ही घंटों बाद इलाज करवाकर वह वापस फिल्म के सेट पर काम करने पहुंच गए। दोबारा काम पर पहुंचे शाहरुख का फिल्म निर्माण में लगे कर्मचारियों ने खड़े होकर स्वागत किया।
शूटिंग के दौरान चोटिल होने के बाद शाहरुख को एक स्थानीय अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। शाहरुख के प्रवक्ता ने बताया कि अस्पताल में दो घंटे उपचार लेने के बाद शाहरुख वहां से सीधे फिल्म के सेट पर गए।
फिल्म अभिनेता एवं निर्माता शाहरुख के प्रवक्ता ने आईएएनएस से बताया, "शाहरुख का माथा हल्का सा कट गया था। जख्म के गहरा होने की आशंका के चलते उन्हें एहतियातन अस्पताल ले जाया गया था"
फराह खान की फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म के सेट पर एक दरवाजे के कारण शाहरुख चोटिल हुए, जिसके बाद उन्हें नानावती अस्पताल ले जाया गया।
इस दौरान शाहरुख की पत्नी गौरी उनके साथ थीं। गौरी हालांकि शाहरुख को अस्पताल से छुट्टी मिलने से कुछ पहले ही वहां से चली गईं। अस्पताल के बाहर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे।
'हैप्पी न्यू ईयर' की निर्देशिका और शाहरुख की मित्र फराह खान के अनुसार, शाहरुख दोबारा शूटिंग शुरू करने को लेकर दृढ़ थे।
फराह ने गुरुवार की शाम सोशल नेटवर्किं ग साइट पर टिप्पणी में कहा, "सेट पर वापस आने वाले हीरो का फिल्म से जुड़े सभी सदस्यों ने खड़े होकर स्वागत किया।"
Friday, January 24, 2014 18:57 IST