फिल्म 'मर्डर 3' से प्रसिद्धी पाने वाली अभिनेत्री सारा लोरेन अपनी अगली फिल्म 'बरखा' के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में वह 'लव का द एंड' और 'गिप्पी' से चíचत हुए अभिनेता ताहा शाह के साथ हैं। फिल्म जाहरा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। फिल्म के बारे में अभिनेत्री ने कहा कि यह एक प्रेम कहानी है।
सारा ने बुधवार को यहां फिल्म लांच के मौके पर पत्रकारों को बताया, "जीवन में हम सभी को प्यार होता है और उसके बाद बदल जाते हैं। कुछ लोग अच्छे बन जाते हैं जबकि कुछ अजीब हो जाते हैं। प्यार की सबसे अच्छी बात है कि यह कारगर है।"
उन्होंने कहा, "फिल्म उस लड़के की कहानी कहती है जो एक लड़की के प्यार में पड़ता है। प्यार में पड़ने के बाद कैसे लड़के और लड़की की जिंदगी बदलती है, फिल्म इसकी कहानी कहती है।"
शहदाब मिर्जा के निर्देशन में बन रही 'बरखा' में प्रियांशु चटर्जी और पुनीत इस्सर महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाएंगे।
फिल्म की शूटिंग 27 जनवरी से शुरू होगी। यह इसी साल प्रदर्शित होनी है।
Friday, January 24, 2014 19:02 IST